उत्तर प्रदेश

अबुल कलाम आज़ाद को नगर के काग्रेसियो ने उनके यौम-ए-वफात(पुण्यतिथि)

भदोही।भारत रत्न आज़ादी के महान नेता व देश के पहले शिक्षा मन्त्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को नगर के काग्रेसियो ने उनके यौम-ए-वफात(पुण्यतिथि)पर फूलों का नज़राना पेश कर याद करते हुए खिराज-ए-अकीदत पेश किया। तथा मुल्क की संविधान और लोकतन्त्र को बचाने के लिए आमजन को आगे आने का आह्रान किया ।

उपस्थित नेताओ ने राष्ट्र की एकता अखण्डता तथा सम्प्रभुता के लिए उनके वसूलो पर चलकर देश मे भाई चारा को मजबूत करने का भी संकल्प लिया।

आज मशाल रोड कैम्प कार्यालय मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की तस्वीर पर गुलो का नजराना पेश कर उन्हे याद करते हुए देश से नफरत को समाप्त कर साम्प्रदायिक सौहार्द व भाई चारा को मजबूत करने के लिए जनमानस से आगे आने को कहा ।

काग्रेस नेता मुशीर इकबाल ने उन्हे खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद आजादी के आन्दोलन के अज़ीम रहनुमा रहे वह देश के जाने- माने पत्रकार थे। उन्होने अपनी लेखनी से देशवासियों को अंग्रेजों के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए एकजुट किया था। जिससे अंग्रेजो की चूल्ह हिल गयी थी।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मसूद आलम ने कहा कि मौलाना आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मन्त्री बने और उन्होंने शिक्षा के लिए जो बुनियादी ढांचा खङा किया आज प्रत्येक भारतीय शिक्षित हो कर देश के नव निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।

डा महेन्द्र यादव व स्वालेह अंसारी ने कहाकि प्रधान मन्त्री मोदी के गलत नीतियों के कारण देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है नौजवान बेरोजगार है। किसान परेशान है।

महिला कांग्रेस नेत्री शबाना खातून ने कहाकि आज देश मे महिलाये असुरक्षित है। उनका शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है।

पूर्व जिला माइनॉरिटी कांग्रेस चेयरमैन परवेज अंसारी, व नूर आलम ने कहा लोक तन्त्र की हत्या किया जा रहा है सत्ता शासन की गलत नीतियो पर सवाल उठाने पर विपक्ष के नेताओ को जेलो मे डाला जा रहा है ।
इस सरकार मे देश संकट के दौर से गुज़र रहा है।

इस मौके पर नूर आलम, अभिमन्यु यादव,शम्शुल हक हाशमी, अब्दुल नेता, आज़ाद हुसैन, परवेज अहमद अंसारी,अखिलेश पाण्डेय, फरीद कुरैशी, महफूज आलम, हफिज कारी कमर ,अमन अंसारी,समीर अब्बासी,सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top