उत्तराखण्ड

एक नया विचार विद्यार्थियों के जीवन महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है।

बागेश्वर। विद्यालयी बच्चों में रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाने वाले इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत की सदस्य डॉ. गरिमा तथा डायट प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने संबोधन में डॉ. गरिमा ने कहा कि एक नया विचार विद्यार्थियों के जीवन महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है। आइडिया इस तरह के होने चाहिए जो पर्यावरण के अनुकूल भी हो तथा समाज की बेहतरीन के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकें। जिला समन्वयक राजीव निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 49 बच्चों का चयन हुआ है जिन्हें अपने प्रदर्शन बनाने के लिए एक मुक्त ₹10000 की धनराशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है। जनपद स्तर से चयनित विद्यार्थियों द्वारा नरेंद्र नगर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। जनपद अकादमिक समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने इंस्पायर अवार्ड योजना में विचारों का चयन तथा उसके चयन से जुड़े हुए प्रत्येक बिंदुओं को विस्तार से समझाया तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रदर्शों का मूल्यांकन डाॅ. गरिमा एनआईएफ गुजरात, डाॅ. राजकुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर तथा डाॅ. गीता बृथवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के स्थल संयोजक प्रधानाचार्य राइका बागेश्वर दीपचंद जोशी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मनोज कांडपाल, डॉली जोशी, अतुल लोहुमी, डाॅ. दीपक चन्द्र, विनीता सोनी, निर्मला वर्मा, सुबोध कैन्तुरा समेत सभी मार्गदर्शक अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार जोशी प्रवक्ता द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top