उत्तर प्रदेश

एसबीआई द्वारा बीड़ा के रजपुरा स्थित जीर्णोधारित पार्क का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

एसबीआई द्वारा बीड़ा के रजपुरा स्थित जीर्णोधारित पार्क का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

भदोही। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रजपुरा कॉलोनी फेज 2 में स्थित बाल उद्यान का जीर्णोद्धार बाद उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर उन्होंने एसबीआई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा एसबीआई द्वारा किया गए कार्यों से अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर एसबीआई के इस कार्यों की प्रसंशा करते हुए कॉलोनी निवासियों को पार्क के रख-रखाव के लिए अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। धीरज कुमार, उप महाप्रबंधक, एसबीआई
वाराणसी अंचल ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एसबीआई प्रतिबद्ध है, आर्थिक जरूरतों के साथ ही एसबीआई सामाजिक जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखता है। उन्होंने इस बात पर भी ध्यान आकर्षित करवाया की हेल्थ फिटनेस बहुत ज़रूरी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग विकसित होता है।

इस अवसर पर सुश्री ऋचा यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई भदोही, हेम कुमार पाल, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई भदोही शाखा, प्रमोद कुमार, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई, वाराणसी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर कॉलोनी वासियों में प्रमोद पांडेय, डॉ. शैलेश पाठक, विनोद राय, संजय सिंह, अभिषेक दुबे, एडवोकेट, समर बहादुर, दीपक यादव तथा संतोष मिश्र, अजय मिश्रा भी उपस्थित रहे और बैंक के इस कार्य की सराहना की और एसबीआई को धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही साथ बैंक द्वारा रजपुरा चौराहा पर सोलर लाइट लगवाने के लिए भी अपनी कृतज्ञता जतायी। इस अवसर पर श्री विजय कुमार दुबे, एडवोकेट ने मंत्रोच्चार के साथ ईश्वर की आराधना की।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top