कम्प्यूटर कार्पेट डिजाइन कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा 22 दिसम्बर 2024को कला आश्रम आयोजित करेंगी ।
जिसमे गरीब बुनकर,मज़दूर व अनाथ बच्चों के चयन मे प्रमुखता दिया जायेगा
आज कला आश्रम एजुकेशनल वेल्फेयर सोसाइटी की एक बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष आसिफ बसर के अध्यक्षता में बाजार सलावत खां(केयर एण्ड फेयर अस्पताल) के पास स्थित कला आश्रम कार्यालय मे सम्पन्न हुई ।जिसमे यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को नि:शुल्क एक वर्षीय कार्पेट डिजाईनिंग सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा।
बैठक मे सोसाइटी के प्रबन्धक कलीम उल्लाह अंसारी ने बताया कि आगामी 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को समय प्रात:10.0 बजे से संस्था मे परीक्षा होगी । परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फ़ार्म भरने की अन्तिम तिथि 20दिसम्बर 2024 है इच्छुक छात्र- छात्राये कार्यालय में सम्पर्क करे या सोसाइटी के वेबसाईट /[email protected] पर प्रतियोगिता से सम्बन्धित जानकारी ले सकते है।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि कालीन उद्योग मे डिजाईनिंग व कलर कॉम्बिनेशन का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान है। क्षेत्र के लोग डिजाईनिंग कोर्स करके आत्म निर्भर बन सकते है ।
उन्होने ने बताया
कला आश्रम एजुकेशनल वेल्फेयर सोसाइटी की स्थापना 2012 को किया गया।अब तक दर्जनो छात्र हमारे सोसाइटी से कोर्स कर कालीन निर्यातक कम्पनी में जाॅब कर रहे है ।
बैठक मे सोसायटी के सभी मिम्बरान उपस्थिती रहे।प्रमुख रूप से नूरुद्दीन,फरहान अंसारी, मोहम्मद आकिब, ओबैद अंसारी, अमन अंसारी, वीरु, मोहम्मद अर्श, अब्दुला आदि मौजूद रहे ।





