चौरी (भदोही) थाना क्षेत्र के रमईपुर में बुधवार को गुन्नन सरोज 62 वर्ष संदिग्ध हालत में गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे बृद्ध को ईलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस द्वारा ज्ञानपुर के चेत सिंह राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
बुधवार को अपने घर पर रमईपुर निवासी गुन्नन सरोज आग की लपटों में दिखाई दिए।मे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । ग्रामीणों द्वारा फोन से एंबुलेंस बुलाकर गम्भीर रूप से झुलसे वृद्ध को इलाज के लिए ज्ञानपुर स्थित चेत सिंह राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। मामले से पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर किया है।





