आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
जिला बदर अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना गोपीगंज पुलिस टीम को मिली सफलता
जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर जनपद में लुक-छुपकर, कर रहा था निवास
भदोही। डॉ मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 25.02.2024 को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर जिला बदर अभियुक्त दीपक यादव पुत्र शुकरु यादव निवासी ग्राम कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 25 वर्ष को जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर लुक-छुपकर जनपद में निवास करने के दौरान कौलापुर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जिला बदर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-54/2024 धारा-10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 आनंद प्रकाश सिंह व उ0नि0 हीरालाल वर्मा थाना गोपीगंज जनपद भदोही





