ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
भदोही। रेलवे के वाराणसी रामबाग रेलखंड के अहिमनपुर (नटवा) रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के नटवा रेल क्रासिंग के पास रेल लाइन क्रास करते समय एक युवक रेलगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि भजईपुर (खमरिया) कस्बा निवासी जय सिंह उर्फ गोलू सरोज (27) पुत्र सतीश सरोज दोपहर में लगभग पौने एक बजे रेल की पटरी पार कर रहा था।इस दौरान गाड़ी के धक्के से गंभीर रूप से घायल होने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक जानबूझकर ट्रेन से टकराया अथवा दुर्घटना से मौत हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया





