उत्तर प्रदेश

 ट्रेन के सामने कूद कर युवती ने दी जान

ट्रेन के सामने कूद कर युवती ने दी जान
*RPF टीम मौके पर पहुंची शिनाख्त के प्रयास जारी।*
भदोही में भदोही रेलवे स्टेशन और पारसीपुरी रेलवे स्टेशन के बीच बड़ी बाग के सामने आज सुबह एक युवती ने मालगाड़ी के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 8:00 बजे हुई इस घटना में 22 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती घटना से कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक के आसपास देखी गई थी। मालगाड़ी को आता देख उसने अचानक ट्रैक पर छलांग लगा दिया। ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई । इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय ने जानकारी दी की मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष है। उसने खाकी रंग की जैकेट और काले रंग की जींस पहनी हुई है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस बल के छोटे लाल यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही RPF टीम मौके पर पहुंची। और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की भदोही कस्बा चौकी प्रभारी श्री शमशाद भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस और RPF संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top