उत्तर प्रदेश

 ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

भदोही। रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड पर अभनपुर के पास रविवार की रात्रि में ट्रेन से कटकर अधेड़ ने जान दे दी।
जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि रेलखंड पर अभनपुर के पास सोमवार की सुबह में रेल की पटरी पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा गया।काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि भदोही कोतवाली क्षेत्र में इंदिरा मिल चौराहे के पास अभयनपुर गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि शव को ज्ञानपुर स्थित मोर्चरी हाउस में भेज दिया गया है। शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो और जानकारी साझा कर शिनाख्त का प्रयास कर रही है। यदि 72 घंटे में शव की शिनाख्त नहीं होती है, तो पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top