भदोही। विशाल सिंह, जिलाधिकारी व डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 21.10.2024 को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत इन्द्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज भदोही के प्रधानाचार्य स्व0 योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या की घटना से सम्बन्धित उनके घर जाकर शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर मृत प्रधानाचार्य के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को अल्पसमय में दण्डित कराया जाएगा।
पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण के नेतृत्व में कुल-05 अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।





