डॉउन कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुरियावा में होगी,खुशी
सुरियांवा।। डाउन कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर वर्षों से चली आ रही क्षेत्रीय जनता की मांग को सांसद रमेश चन्द बिंद की प्रयास रंग लाया। उक्त ट्रेन का ठहराव 14 मार्च से सुरियांवा स्टेशन पर होगी। गुरुवार को सांसद ने झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ज्ञातब्य हो कि मुंबई से आने वाली 1071 डाउन कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कोरोना कल के पहले होता था। पता नहीं किन कारण से उक्त ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया। जबकि 1072अप कमायनी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पुर्व की तरह हो रहा है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर सौरभ कुमार ने भी बताया कि रेल विभाग से समय सारड़ी आ गया है और ठहराव होगा। ठहराव की सूचना से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।





