उत्तर प्रदेश

डोमनपुर में घायलावस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

 

भदोही। जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में शुक्रवार को घायलावस्था में मिले अज्ञात युवक की इलाज के दौरान बीएचयू के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति सड़क के किनारे घायल अवस्था में मिला था। जिसकी बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बरौत प्रयागराज निवासी राकेश दुबे के रुप मे हुई।
बताया जाता है कि गोपीगंज-मीरजापुर मार्ग पर डोमनपुर गांव में शुक्रवार को सड़क के किनारे एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घायलावस्था में पाया गया था। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया था। हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था।
युवक के घर न लौटने पर खोजबीन में लगे परिवार के लोग रविवार को गोपीगंज पहुंचे जहां फोटो देखकर उसकी पहचान की। बताया कि वह नई बाइक लेकर विंध्याचल दर्शन करने के लिए घर से निकला था। जहां से गोपीगंज निवासी किसी व्यक्ति के साथ विंध्याचल गया था। मृतक तीन बहन के बीच इकलौता भाई था। वह किराना की दुकान चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था। मृतक के तीन बच्चे बताए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top