…. तो पति-पत्नी की एक साथ उठी अर्थी, गमगीन हुआ माहौल
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी क्षेत्र के वनपुरवां (जगदीशपुर) में शादी के समय साथ जीने मरने की कसम खाने वाली वृद्ध दंपति ने गुरुवार को कसम को चरितार्थ कर दिखाया।
हुआ यूं कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के वनपुरवा (जगदीशपुर) गांव निवासी पतिराम सागर दुबे (70) की पत्नी कुमारी देवी (65) की गुरुवार को दोपहर बाद हीट वेव स्ट्रोक के कारण ब्रेन हैमरेज होने से मौत हो गई। वृद्धा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी की मौत के समय पतिराम सागर कहीं बाहर गए थे। जहां से वापस घर लौटने पर पत्नी के निधन की जानकारी होते ही वह सदमे में आकर गिर पड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते की हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। वृद्ध दंपति की एक साथ हुई मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। पति- पत्नी की एक साथ अर्थी उठने पर माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।





