भदोही। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 को जिले के औराई थाने में शिकायत की गई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री को घर से बाहर खेलते समय कोई बहंका कर कहीं ले गया। जिसे लगभग दो घंटे बाद एक राहगीर द्वारा सकुशल वापस लाया गया। राजगीर द्वारा बताया गया कि आपकी पुत्री को एक अज्ञात व्यक्ति खेतों के तरफ गलत नीयत से ले जा रहा था मेरे द्वारा पीछा करने पर लड़की को छोड़कर भाग गया। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए। इस बीच आरोपी द्वारा एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, पीड़िता के बयान व वायरल वीडियो के आधार पर नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर खेतों में ले जाकर छेड़खानी करने के आरोपी पिंटू चौबे (39) पुत्र स्व0 शिवनाथ चौबे निवासी वासुदेवपुर, थाना औराई व जनपद भदोही को ग्राम वासुदेवपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।





