उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 73वीं अंतर्जनपदीय दो दिवसीय वाराणसी जोन फुटबाल प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने किया।
जिला मुख्यालय ज्ञानपुर स्थित डा. विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय 73 वीं अंतर्जनपदीय वाराणसी जोन फुटबॉल प्रतियोगिता-2024 का भव्य शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम फुटबॉल कोच व खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात् प्रतियोगी टीमों द्वारा किए गए मार्चपास्ट का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एकता व सद्भावपूर्ण खेलभावना की शपथ दिलाई गयी। तत्पश्चात उन्होंने फुटबाल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
प्रथम उद्घाटन मैच जनपद वाराणसी व जनपद जौनपुर के मध्य खेला गया। मैच में टीमों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जिनमें से 09 पुरुष टीम एवं 02 महिला टीम शामिल हैं। पुरुष टीम- जनपद भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़ व बलिया तथा महिला टीम क्रमश: जनपद भदोही व मिर्जापुर प्रतिभाग कर रही है।
इस दौरान डॉक्टर तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, चमन सिंह चावड़ा क्षेत्राधिकारी लाईन्स, अनिल कुमार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स ज्ञानपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे





