भदोही। जिले की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी दो युवकों को तीन वर्ष का सश्रम कारावास व पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।
लोक अभियोजक विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 5 नवंबर 2020 को जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगठित होकर सामूहिक दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा-3(1) सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने वैज्ञानिक विवेचना व प्रभावी साक्ष्य संकलन करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया था।
पंजीकृत अभियोग में स्थानीय पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक विजय कुमार मिश्रा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप शनिवार को माननीय न्यायलय अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय (द्वितीय) भदोही लोकेश कुमार मिश्र द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दोषी दो अभियुक्तों- माधव यादव उर्फ राजेश सिंह पुत्र मग्धा यादव व दीपक सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम थानीपुर को तीन वर्ष सश्रम कारावास व पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है





