भदोही। जिले के गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर स्वप्निल सिंह को प्रशासनिक प्रशिक्षण में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
गत दिनों लखनऊ में प्रशासनिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के सैकड़ों चिकित्सकों ने प्रतिभाग किए थे, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में तैनात डा.स्वप्निल सिंह को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश रंजन कुमार तथा निदेशक प्रशासन डा. गणपति राजू ने प्रदेश में द्वितीय स्थान पानेे वाले चिकित्सक डॉ स्वप्निल सिंह को सम्मानित किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के चक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षक डॉ आशुतोष पांडेय, डा.यस यस यादव, डा. विजय गौतम, डा.आशीष गुप्ता, डा.असलम अंसारी आदि चिकित्सको ने खुशी जाहिर करते इस उपलब्धि के लिए डॉ स्वप्निल सिंह को बधाई दी है।





