मुख्यमंत्री जी का बुलडोजर भी भदोही के भू माफिया शमीम आलम लल्लन के आगे घुटने टेक दिया ………………
भदोही। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के निवर्तमान कार्यालय मंत्री/ मंत्री अरुण कुमार राय मुन्ना ने मुख्यमंत्री सहित मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव राजस्व,प्रमुख सचिव गृह,मंडलायुक्त बिंध्याचल मण्डल,व जिलाधिकारी भदोही को पत्र भेजकर भदोही नगर के जल्लापुर में स्थित सार्वजनिक भूमि जलंग्नभूमि (बांध)
को कूटरचित ढंग से अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की है। और शासन व प्रशासन से अवैध कब्जा हटवाने की माँग की है।
इस दौरान श्री राय ने भेजे गए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उक्त स्थान पर स्थित खसरा,गाटा सं0116 मि0 बाँध (जलंग्नभूमि)के रूप में सार्वजनिक भूमि है जो श्रेणी6-1 अकृषक जलंग्नभूमि है।ऐसे में इसका हस्तांतरण कत्तई नहीं किया जा सकता लेकिन उपरोक्त वर्णित भूमि को असमाजिक व भदोही नगर के बड़े व चर्चित भूमाफिया शमीम आलम उर्फ लल्लन पुत्र स्व0 अब्दुल रज्जाक अंसारी आदि निवासी बोखारा पैलेस स्टेशन रोड पावर हाऊस भदोही द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिसका कूटरचित दस्तावेज (बैनामा)आदि भी फर्जी तरीके से बना लिया गया है।जिसको दिखाकर यह अवैध कब्जाधारी अपने आपको वर्णित भूमि का मालिक व काबिज बताते चले आ रहे हैं और उसी के आधार पर वाद सं0110वर्ष 2020 में शमीम आलम आदि बनाम उ0प्र0 राज्य आदि भी पोषित किया परन्तु मामला न्यायालय सीडी ज्ञानपुर द्वारा शमीम आलम आदि अवैध कब्जाधारी के पक्ष में न होने के कारण कोई भी अंतरिम आदेश प्रदान नहीं किया गया क्योंकि वाद को अवैध व कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दाखिल किया गया है।न्यायलय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विभिन्न वादों में यह अवधारित किया गया है कि सार्वजनिक किस्म के किसी भी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा किसी के द्वारा नही किया जाय,यदि ऐसा होता है तो शासन-प्रशासन तत्काल कब्जामुक्त कराकर उसे मूल प्रकृति में स्थापित करें।ऐसे में उक्त भूमि से कब्जे को तत्काल हटवाकर उसके मूल प्रकृति के रूप में उपयोग के लिए सुरक्षित रखने की माँग किया गया, श्री राय ने कहा कि शमीम आलम उर्फ लल्लन सपा व बसपा शासन काल का संरक्षित भू माफिया है, शमीम आलम द्वारा भदोही तहसील के कर्मियों की मिली भगत से बिभिन्न सरकारी ज़मीनों एवं गरीबों की ज़मीनों को अवैध तरीके से अपने नाम चढ़वाकर उस पर कब्जा कर लिया है, अगर इसकी जाँच ईडी, और सी बी आई जैसी बड़ी एजेंसियों से कराई जाय तो एक बहुत बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है।।





