यातायात जागरूकता की नई पहल गजरा पहनाकर किया बाइकरो को किया गया जागरूक।
भदोही। यातायात विभाग के बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । यातायात नियमों को दरकिनार करके वाहन चलाए जाते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने को परिवहन विभाग ने एक माह का जागरूकता अभियान हर वर्ष चलाती है। फिर भी लोग नही सुधरते और हर रोज कोई न कोई घटना होती रहती है जिसमे किशोर से लेकर नौजवान उम्रदराज लोग अपनी जान गंवाते रहते है। जिसको लेकर गोपीगंज में नगर व्यापार मंडल और स्थानीय पत्रकारों ने यातायात प्रभारी अनिल सिंह के साथ राजमार्ग चौराहे पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले राहगीरों को माला पहनाकर शर्मसार किया और नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। यातायात प्रभारी अनिल कुमार सिंह सहित व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने लोगों को यातायात नियम समझाए गए। कहा कि 18 वर्ष से कम आयु होने पर वाहन न चलाएं बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, पैदल व साइकिल से चलने वाले यात्रियों को सम्मान दें और एंबुलेंस, शव वाहन को साइड देने आदि की जानकारी दी गई। बाइक सवारों को शपथ दिलाई की अब जब भी चलेंगे हेलमेट पहनकर चलेंगे। वही पत्रकारों ने भी बेगैर हेलमेट बाइक सवारों को माला पहनाकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया और कहा की सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेलमेट है तो जीवन है। सड़क पर चलते समय फोन पर बात न करें, ट्रैफिक लाइटों का पालन जरूरी है।पत्रकारों में मुख्य रूप से अमृत लाल अग्रहरि,जलील अहमद,अवनीश दुबे शेरू ,अरुण सोनी,अनीस अख्तर,अरुणेश पांडेय,आशीष मोदनवाल,चंदन गुप्ता आदि लोग रहे।





