भदोही। जिले में युवती के साथ दुष्कर्म व अश्लील वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने के आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र की एक वादिनी द्वारा पुलिस में शिकायत की गई कि 11 मई 2024 को उसकी 20 वर्षीय पुत्री को स्कूल जाते समय आरोपी युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया गया था। युवती की शादी के उपरांत आरोपी पुरानी फोटो व वीडियो उसके पति के मोबाइल पर भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है, एवं गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मंगलवार 14 मई को वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र राजेश सरोज, निवासी गड़ेरियापुर, थाना सुरियावां, जनपद भदोही को नंदापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया





