रेलवे अंडर पास बनाने की मिली मंजूरी पोल संख्या 241/1
कटका गांव के सामने कछवा रोड रेलवे स्टेशन व कटका स्टेशन के मध्य
बाबूसराय बाजार से मिर्ज़ापुर जिले के सीमावर्ती गावों मे आवगमन को सुलभ बनाने के लिए नार्थ ईस्टर्न रेलवे की महत्व पूर्ण एवं बहुप्रतिक्षित अंदर पास को मंजूरी मिली है.
कटका के ग्रामीणों द्वारा बहुत दिनों से इस अंदर पास की माग की जाती रही पर पिछले कटका महोत्सव मे मुख्य अथिति रहे भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर के अथक प्रयास से रेल मंत्री ने उक्त बहुप्रतिक्षित रास्ते को मंजूरी देते हुए कार्य को जल्द पूरा कराने का भी आश्वासन दिए.
इससे ग्रामीणों मे हर्ष व्याप्त है. कटका गांव निवासी पेशे से डॉक्टर श्री श्याम मुरारी शर्मा ने इस अंदर पास को मंजूरी मिलने पर आज बाबूसराय बाजार मे लोंगो को मिष्ठान वितरित कर ख़ुशी मनाई और विवेक ठाकुर एवं अश्वनी वैष्णव जी को धन्यवाद दिये.





