उत्तर प्रदेश

रेलवे स्टेशन को ऊंचा करने हेतु खोदी गई प्लेटफार्म पर गिरते हैं यात्री

रेलवे स्टेशन को ऊंचा करने हेतु खोदी गई प्लेटफार्म पर गिरते हैं यात्री

कार्यदायी संस्था से प्लेटफॉर्म पूर्ण कराए जाने की मांग

सुरियांवा।। उत्तर रेलवे वाराणसी जंघई रेल खंड के सुरियावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को ऊंचा करने हेतु खोदी गई प्लेटफार्म को अधूरा छोड़ दिया गया जिससे आए दिन यात्री परेशान हो रहे हैं।
विभाग प्लेटफार्म को ऊंचा करने का निर्णय लिया है कि जिससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में सहूलियत होगी किंतु कार्यदाई संस्था प्लेटफार्म को खोद कर छोड़ दिया गया। विभाग विगत वर्षों लाखों रुपया खर्च कर स्टेशन का कायाकल्प किया गया था जिसमें फोटो ओवर ब्रिज ,टिन शेड, पार्क एवं भवन आदि का निर्माण कराया गया पर प्लेटफार्म को ऊंचा नहीं किया गया। विभाग उसी समय प्लेटफार्म नंबर एक को ऊंचा करा दिया होता तो पैसे की बचत हो जाती। पहले से प्लेटफॉर्म पर लगाई गई सनमाइका पत्थर खराब नहीं होता। विभाग को यात्रियों की समस्या को सुधि आई तो प्लेटफार्म को ऊंचा करने हेतु निर्माण एजेंसी रिशु कंस्ट्रक्शन कंपनी को कार्य करने हेतु दिया गया किंतु कार्यदाई संस्था प्लेटफार्म को खोद कर अधूरा छोड़ दिया जिससे ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ने उतरने में दिक्कत हो रही है उबड़ खाबड़ प्लेटफार्म होने से खतरा भी बना रहता है। ज्ञातब्य हो कि प्लेटफॉर्म की लंबाई 600 मी चौड़ाई 12 मी तथा ऊंचाई वर्तमान से 84 सेंटीमीटर ऊंचा करने का निर्देश दिया गया है। नागरिकों ने रेल विभाग से मांग की है कि खोदी गई प्लेटफार्म को शीघ्र पूर्ण कराया जाए जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top