भदोही जिले की सुरियावां थाना पुलिस व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात को तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि
30 अक्टूबर 2024 को थाना सुरियावां क्षेत्र के ग्राम मनकपुर रोही निवासी बैंक मित्र शारदा प्रसाद मौर्या पुत्र अनंत बहादुर मौर्या के साथ बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान तमंचे से डरा-धमकाकर बैग सहित 01 लाख रुपये लूट लिया गया था। लूट की घटना को घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमें गठित कर लूट की घटना के पर्दाफाश व अपराधियों की शीघ्र
गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बीती रात पुलिस ग्राम गुवाली नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उनके कब्जे से लूट की घटना से सम्बंधित 32 हजार रूपए नगद व लूट के रुपए से खरीदा गया आईफोन सहित 03 अन्य एंड्राइड मोबाइल फोन, 02 पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस 0.32 बोर, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन बरामद की गई।
उन्होंने ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सूरज गौतम (18) पुत्र बृजेश कुमार निवासी किचकिला नितेश पाण्डेय उर्फ मोमू (28)पुत्र अरविंद पाण्डेय निवासी रिखीपुर व रोहित यादव उर्फ पटवारी (18) पुत्र राम अभिलाख यादव निवासी लालापुर अर्जुनपट्टी, समस्त थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज के रूप में की गई





