उत्तर प्रदेश

विधायक मड़ियाहूं डा.आर के पटेल ने समारोह का उद्घाटन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया

भदोही। गोपीगंज के जखांव स्थित गुरुकुलम् शिक्षण संस्थान में आलोक 2024 के तहत प्रथम शिक्षक अभिभावक सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डा.आर के पटेल ने समारोह का उद्घाटन कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना के उपरांत सुसज्जित मंच पर रंग बिरंगे परिधानों से सजे बच्चों ने सधे कदमताल से नृत्य,गीत,नाटक आदि का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख आश्चर्य चकित रहे अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान शिक्षा, समाज सेवा व अन्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कम समय में विद्यालय ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है। आशा व्यक्त की कि विद्यालय बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर अभिवावकों की अपेक्षा की कसौटी पर खरा उतरने के साथ नया कीर्तिमान हासिल करेगा।
इसके पूर्व विद्यालय के चेयरमैन डा.ए एन सिंह, डायरेक्टर डा.राजेश सिंह के साथ सह प्रबंधक राहुल सिंह, रोहित व प्रधानाचार्य अमरेंद्र लाल कर्ण ने मुख्य अतिथि व अन्य आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डा.धरणीधर त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, डा.कैलाशनाथ सिंह,सुरेंद्र कुमार मिश्र, भारतेंदु द्विवेदी,आर सी त्रिपाठी, डा.जे एस बिंद, राजेन्द्र कुमार पुष्पकार, विश्वनाथ प्रताप, डब्लू सिंह सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही। संचालन खुशी मिश्रा, पंखुड़ी श्रीवास्तव ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top