सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील ज्ञानपुर सभागार में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिव
ज्ञानपुर।तहसील सभागार में अपर जिला जज/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निवेदिता अस्थाना की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा से सबंधित विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली,निशुल्क विधिक सहायता,प्री लेटिगेशन,एडीआर तंत्र के प्रावधान और लाभों पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगो ,अधिवक्ता बंधुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ज्ञानपुर अजय सिंह ने उपस्थित लोगों को विधिक जागरूकता के विभिन्न आयामों से परिचित कराया।





