देहरादून।शासकीय आवास से उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग कर ₹55.53 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले चम्पावत साइंस सिटी का शिलान्यास एवं नशा मुक्ति केंद्र का शुभारम्भ किया।
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नौनिहालों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीकी से भी जोड़ा जा रहा है। विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचारी प्रवृत्ति को विकसित करने में भी साइंस सिटी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
चम्पावत को “आदर्श जनपद” के रूप में विकसित करते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पायलट प्रोजेक्ट्स शुरु किए गए हैं। जनपदों का सुनियोजित विकास करते हुए हम सशक्त उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु क्रियाशील हैं।





