उत्तर प्रदेश

100 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा

*हाई टेंशन तार और बिजली के खंभे ,क्षतिग्रस्त 3 घंटे तक आवागमन बाधित।*
भदोही भदोही नगर के कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा से लिप्पन तिराहा मार्ग पर भल्ला कारपेट के सामने एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। यह घटना करीब 11:00 बजे के बाद हुई। जब मानसून में हल्की बारिश और हवा चल रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पेड़ 100 वर्ष से भी अधिक पुराना था। पेड़ गिरने से कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन पास से गुजर रहे हाई टेंशन तार और बिजली का खंबा क्षतिग्रस्त हो गया। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर आवागमन बहाल करने में जुटे रहे । हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों को हाई टेंशन की तार की मरम्मत में अधिक समय लगने की संभावना है। भल्ला कारपेट के सामने और जीएसटी कार्यालय के पास रहने वाले मुन्नालाल, गुलाबचंद, विजय मौर्य और दिनेश जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पेड़ आसपास के लोगों को ठंडी हवा प्रदान करता था। उन्होंने कहा कि पेड़ अचानक गिर गया। लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वन विभाग के कर्मचारी पेड़ को काटकर हटाने और यातायात बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। घटना के कारण लगभग 3 घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top