उत्तर प्रदेश

मोहर्रम के मद्देनजर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा 11 सूत्री मांग।

आगामी पर्व मोहर्रम के मद्देनजर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा 11 सूत्री मांग।

भदोही। आगामी पर्व मोहर्रमूल हराम के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सभासद मो0 दानिश सिद्दीकी ने न0पा0 के अधिशाषी अधिकारी से मुलाकात 10 दिन चले वाले पर्व के अवसर पर नगर की समस्याओं के विषय मे अवगत करवाते हुए 11 सूत्री मांग पत्र सौपा। जिसमें प्रमुख रूप से कुछ माह पूर्व कजियाना मोहल्ले में सीवर लाइन विस्तार के बाद खराब सड़क को ठीक करवाने की बात कही जो स्व0 इम्तियाज़ खान जमुन्द मोहल्ले के मकान से कजियाना होते हुए बड़ी मस्जिद तकिया कल्लन शाह तक डाली गई है। इसी रास्ते से बड़ी ताज़िया व नगर के लगभग सभी अखाड़े होकर गुज़रते है। अगर इसे समय पर नही बनवाया गया तो ताज़िया व अखाड़ा ले जाना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व सभासद ने कहा कि ताज़िया जलूस,दुलदुल जलूस,मेहंदी जलूस व अखाड़ा जलूस के सभी रास्तो में टूटी सड़के व खुले चेम्बरो को ढका जाए,इन रास्तो में खराब एल0ई0डी0 लाइटों को बदल कर नया लगाया जाए, दोनो कर्बला की साफ सफाई अभी से शरू करवा दिया जाए,मोहल्ला मलिकाना इमाम चौक के पास लगा स्ट्रीट लाइट पोल नीचे से बिल्कुल सड़ चुका है जो कभी भी गिर सकता है उसको ठीक किया जाए, परम्परागत कार्य जैसे नगर पालिका प्रत्येक वर्ष जनरेटर से ताज़िया मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करती है उसको सुनिश्चित किया जाए,नगर में जिन जिन इलाकों में नगर पालिका ने जनरेटर लगवा कर लाइट कटने पर अपने स्ट्रीट लाइट को जलाती थी। उसको मोहर्रम के 10 दिन लाइट कटने पर शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत सप्लाई दे, क्योकि पर्व के 10 दिन रात्रि में कार्यक्रम होते है बच्चे बड़े सभी शामिल रहते है अंधेरे में कोई हादसा न हो, बरसात का मौसम चल रहा है इसलिए नगर की सभी नालियों व सीवरों का अच्छे से साफ सफाई किया जाए ताकि सड़को पर कहि पानी न लगे, जहां सड़के ज्यादा खराब है तत्काल बनना सम्भव नही है ऐसी जगहो पर ताज़ियादारो,अखाड़ेदारो से संपर्क कर अद्धा राबिश गिरवा कर रास्ते को ठीक किया जाए व मोहर्रम की 10वी तारीख को नगर में कई जगहों पर जायरीनों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण मेले जैसा माहौल होता है। ऐसी जगहों पर अच्छी साफ सफाई व पानी के टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top