जन आरोग्य मेले में 110 मरीज का हुआ इलाज
भदोही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मईहरदोपट्टी पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें 110 मरीजों का उपचार कर दवाएं वितरित की गई। भीषण गर्मी की बावजूद अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ उमड़ी।
शासन की मंशा के अनुरूप हर रविवार को राजकीय अस्पतालों में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले के क्रम में स्वास्थ्य केंद पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। जहां चिलचिलाती धूप के बावजूद मरीजों की भारी भरकम संख्या देखी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामजीत भारती ने बताया कि आरोग्य मेले में 110 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें सर्वाधिक मरीज डिहाईड्रेशन जैसी मौसमी बीमारी के देखें गए। इसके अतिरिक्त शुगर, टीबी, हीमोग्लोबिन, लिवर, टाइफाइड, मलेरिया एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का उपचार हुआ। वहीं डिहाईड्रेशन की गिरफ्त में आए दो मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया गया।
अल्प डिहाइड्रेशन के मरीजों को सलाह दी गई कि उमस भरी गर्मी के तेल व मसाले का कम सेवन करें साथ ही वासी बची खाद्य सामग्रियों के सेवन से पूर्णतया परहेज करें। डिहाईड्रेशन होने की स्थिति में नींबू, पानी व ग्लूकोस का सेवन अवश्य करें। आवश्यकता महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें साथ ही धूप से बचने के लिए घर से समय निकलते समय चेहरे पर रुमाल अथवा तौलिए से ढक कर ही बाहर निकलें।
इस मौके पर रामधनी यादव, रागिनी मौर्या, आस्था कुशवाहा, जयशंकर, आलोक मिश्रा व स्थानीय सीएचओ सहित क्षेत्रीय एएनएम मौजूद रही।





