उत्तर प्रदेश

प्राइमरी स्कूल के ऊपर 11000 वोल्ट का तार लटक रहा

प्राइमरी स्कूल के ऊपर 11000 वोल्ट का तार लटक रहा
*भदोही में बच्चों की सुरक्षा खतरे में अध्यापकों ने अधिकारियों से की शिकायत।*
भदोही।भदोही के सुरियावा क्षेत्र के बदलीपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजर रहा है। यह तार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरा बन गया है। विद्यालय के अध्यापकों ने इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है । उनका कहना है कि बिजली की इस हाइ वोल्टेज तार से किसी भी समय हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी सुरेश, चंदन, और दिनेश का मानना है । कि बिजली विभाग को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा की तार को स्कूल के ऊपर से हटाकर किसी अन्य मार्ग से ले जाना चाहिए। इससे बच्चों के सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अभिभावकों ने भी चिंता जताया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। तो बच्चों की सुरक्षा पर संकट में मडरा सकता है। स्थानीय प्रशासन से मांग की गई है कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे। लोगों की मांग है कि इस खतरनाक स्थिति का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top