आकाशीय बिजली गिरने से 12 बकरियों की मौत, बाल बाल बचा चरवाहा
सुरियावां।। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सभा का कौड़र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 बकरियों की मौत हो गई। वही चरवाहा सीताराम पाल बाल बाल बच गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास जो महुआपुर ग्राम सभा में आता है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी अपने दर्जनों भेड़ बकरियों को लेकर घास पाती चरने हेतु पास के ही गांव कौड़र श्रीवास्तव बस्ती के समीप गए हुए थे इसी दौरान वर्षा होने लगी सभी भेड़ ,बकरी महुआ पेड़ के नीचे एकत्रित हो गए और चरवाहा भी एक दूसरे पेड़ के पास खड़े होकर पानी बंद होने का इंतजार कर रहे थे इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशी बिजली गिरा और सीधा भेड़गए जिसमे12 बकरियों के ऊपर आकाशी बिजली जा गीरि और वहीं ढेर हो गया। इस संबंध में चरवाहा सीताराम पाल ने पशु विभाग एवं क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर अवगत कराया है उन्होंने प्रशासन से सहायता दिलाए जाने की मांग की है।





