उत्तर प्रदेश

दुर्गागंज में 12 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे में मौत

दुर्गागंज में 12 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे में मौत
*परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दफनाया शव।*
भदोही। भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक सड़क हादसे में एक 11 वर्षीय किशोर अनस हाशमी की मौत हो गई ।
यह घटना छनौरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 731 बी पर हुई। घटना तब हुई जब अनस अपने भाइयों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरियावा की ओर से आ रही एक अज्ञात अर्टिगा कार ने अनस को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनस करीब 20 फीट दूर जा गिरा। और कार उसके ऊपर से गुजर गई। जिससे उसके सीने पर गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना मिलते ही। दुर्गागंज थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया । लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह ना तो कोई मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं। नाहीं पोस्टमार्टम कराएंगे। पुलिस के समझाने के बावजूद परिजन अपनी बात पर अड़े रहे। उसके बाद थाना प्रभारी ने एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक ,और क्षेत्राधिकारी को घटना की जानकारी दी पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार को अनस के शव को कब्रिस्तान में दफनाया गया पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश जारी कर दी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top