जिला अस्पताल में 13 डॉक्टर बिना सूचना गायब
*सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण सभी चिकित्सकों का 7 दिन का वेतन रोका*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर जिला अस्पताल में सीएमओ डॉक्टर एसके चक रविवार को सीएमएस डॉक्टर अजय तिवारी के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 13 डॉक्टर बिना सूचना के दिए जनपद से बाहर मिले। सीएमओ ने दोपहर 2:14 पर अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी और ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अनुपस्थित डॉक्टर को आधे घंटे में अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। 7 डॉक्टर से संपर्क हो पाया जबकि 6 डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया। जांच में पता चला कि डॉक्टर वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, और जौनपुर में थे। अनुपस्थित डॉक्टर में डॉ0 अरविंद प्रताप , डॉ0 सुरेंद्र कुमार बिंद, डॉ0 संजय शर्मा ,डॉ0 प्रदीप कुमार , डॉ 0लक्ष्मी देवी ,डॉ0 नीलमा धवन डॉ0 हरिओम डॉ0 रितिका अग्रवाल,डॉ0 अनुपम अग्रवाल , डॉ0आशुतोष कुमार सिंह डॉ0अभिनव पांडेय, डॉ0 विवेक सिंह और डॉ0 पी के सिंह शामिल है। सीएमओ ने कहा बिना सीएमएस को सूचित किया जनपद से बाहर जाना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने सभी अनुपस्थित डॉक्टरो का जुलाई माह का 7 दिन का वेतन रोक दिया है ।कार्य प्रणाली में सुधार के बाद ही वेतन बहाल किया जाएगा। साथ ही यह भी सामने आया है कि सरपतहा स्थित सौ शय्या अस्पताल और भदोही एमबीएस के डॉक्टर भी मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





