रोजगार मेले में 134 युवाओं को मिला काम
*भदोही में विश्व कौशल दिवस पर 11 युवा आइकॉन सम्मानित,12 कंपनियों ने किया चयन।*
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर नगर स्थित केएनपीजी कॉलेज में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने फिता काटकर किया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित इस मेले में 12 कंपनियों ने भाग लिया। साक्षात्कार के बाद कंपनियों ने 134 युवाओं को चयन किया। जिलाधिकारी ने 11 युवा आइकॉन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की यह योजना युवाओं के लिए काफी सहायक साबित हो रही है। उन्होंने कहा की योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। यह प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में आईटीआई भदोही के प्राचार्य विनोद कुमार ,और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





