93 करोड़ की ठगी में 15 निदेशक फरार
( भदोही में फर्जी म्यूचुअल फंड कंपनी का कार्यालय बंद, बैंक में खाता तक नहीं
ज्ञानपुर, भदोही:-जनपद भदोही में ‘वेरी वेल म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड’ के 15 निदेशकों पर 93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के कर्मचारी राजेश कुमार मौर्या की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, 25 जून को जब निवेशक अपनी जमा राशि लेने कंपनी के कार्यालय पहुंचे, तो वहां ताला लगा मिला।
जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। जिस कंपनी में लोगों ने करोड़ों रुपये जमा कराए, उसका बैंक में कोई खाता ही नहीं है। कंपनी ने निवेशकों का पैसा माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन में जमा किया है। पुलिस फरार निदेशकों की तलाश में जुटी है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निवेशकों के साथ हुई इस धोखाधड़ी की जांच तेजी से चल रही है।







