स्वच्छता पर मुंह चिढ़ा रहा है सुरियावा रेलवे स्टेशन
सुरियावां।। उत्तर रेलवे के अंतर्गत वाराणसी जंघई रेल खंड मार्ग के सुरियांवा रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से स्वच्छता पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वच्छता के लिए भारी भरकम बजट खर्च कर रहा है किंतु सुरियांवा रेलवे स्टेशन पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से सफाई व्यवस्था राम भरोसे चल रहा है। जगह-जगह कूड़े का अंबार होने से यात्रियों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। एक और केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण पर काफी बजट खर्च कर रहा है वही सुरियावां रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। सफाई कर्मचारी की नियुक्ति न होने से स्टेशन मास्टर किसी प्रकार से कभी कभार प्राइवेट कर्मचारियों को बुलाकर सफाई कराते हैं। गंदगी होने से रेलवे परिसर में जगह-जगह कूड़े का अंबार रहता है। क्षेत्रीय नागरिकों ने रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि सुरियांवा रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।





