बागेश्वर। नगर व्यापार संघ द्वारा बागेश्वर की ऐतिहासिक झूला पुल जिला प्रशासन द्वारा मरम्मत कर ले 1 साल से भी ज्यादा समय से नही खोले जाने के विरोध में पूरा बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा और ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में एकत्रित हो कर जनसभा को संबोधित किया।
उसके बाद व्यापारियों की जनआक्रोश रैली जिला प्रशासन मुर्दाबाद और उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नुमाइशखेत होते हुए जिला अस्पताल तिराहे से एसबीआई तिराहे पर नगर के व्यापारियों द्वारा उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन का सामूहिक पुतला दहन किया गया। तत्पचात सभी व्यापारी जुलूस के रूप ने उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति जी के प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया ।
जिसमे जिला प्रशासन द्वारा पुल किस तारीख तक मरम्मत कर के खुल जायेगा लिखित आश्वासन नही देने पर 13=01=2024 शनिवार से अनिश्चित कालीन बाजार बंद का आवाहन करने के लिए बाध्य होगा।
जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा झूला पुल मरम्मत कर के खुलने का लिखित तारीख नहीं मिली तो 13 जनवरी से पूर्ण रूप से बंद होगा नगर का बाजार। साथ में उत्तरायणी मेला और सभी राजनीतिक मंचो, व वीवी आईपी,वीआईपी का सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा





