उत्तर प्रदेश

जंगीगंज में दो ट्रकों की भिड़ंत में 2 की मौत।

जंगीगंज में दो ट्रकों की भिड़ंत में 2 की मौत।
*राष्ट्रीय राजमार्ग की दक्षिणी लेन पर हादसा,दो घंटे बाद आवागमन बहाल।*
भदोही। भदोही के जंगीगंज क्षेत्र के ऊंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 2:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना ऊंज बाजार के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग की दक्षिणी लेने पर हुई। मृतकों की पहचान ट्रक चालक (देवेंद्र यादव पुत्र श्याम बहादुर यादव निवासी कानपुर) और खलासी पिंटू नट पुत्र महेंद्र नाथ निवासी भभौरा जनपद चकिया के रूप में हुई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे थे। तेज रफ्तार होने के कारण वे अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। चालक और खलासी बुरी तरह फस गए । सावन माह में चल रहे कावड़ यात्रा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की उत्तरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई है। इसलिए दक्षिणी लेने पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन हो रहा है।इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। हादसे के बाद राजमार्ग की दक्षिणी लेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक क्षेत्राधिकार ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वह राहत और बचाव कार्य के में जुट गए। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है। की कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। इससे इस तरह की दुखद घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सकेगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top