उत्तर प्रदेश

तीन दिनों में 210 का विदेशी खरीदार उपस्थित हुए

तीन दिनों में 210 का विदेशी खरीदार उपस्थित हुए
भदोही के इंडिया कारपेट एक्सपो में निर्यातकों को मिली अच्छी प्रतिक्रिया। भदोही।भदोही में आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 49 में संस्करण में निर्यातकों को आयात से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। तीन दिनों में दुनिया भर से लगभग 210 विदेशी खरीदारों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा आयोजित इस एक्स्पों में 178 खरीदारों के भारतीय प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। निर्यातकों ने अपने नवीनतम डिजाइन और रंग-बिरंगे उत्पादन का प्रदर्शन किया। जिसमें विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया गया सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल ने बताया कि दुनिया भर से आए आयातको और उनके भारतीय प्रतिनिधियों से निर्यातकों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले सभी निर्यातकों को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष में जानकारी दी कि तीसरे दिन मेले में कई आयातकों ने निर्यात ऑर्डर दिए।बीते तीन दिनों में आयातकों और उनके प्रतिनिधियों ने मेले में व्यापार किया है। वाटल में उल्लेख किया कि खरीदारों में लगभग सभी प्रदर्शकों का दौरा किया और व्यापार वार्ता जारी है। सीईपीसी अध्यक्ष ने भारतीय हस्त निर्मित कालीन उद्योग के सर्वोत्तम हित में सभी सदस्य निर्यातको से सामान सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार अच्छा व्यवसाय उत्पन्न होगा जिससे भविष्य में नए ऑर्डर मिलेंगे। मेले उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ,डीएम मिर्जापुर पवन गंगवार, और भदोही के जिला जज अखिलेश दुबे ने भी भ्रमण कर उत्पादों का अवलोकन किया । मेले के सफलता के लिए प्रशासनिक समिति के सदस्य मोहम्मद वासिफ अंसारी, असलम महबूब,दीपक खन्ना, अनिल सिंह ,बोधराज मल्होत्रा,हुसैन जफर हुसैनी,इम्तियाज एहमद,पीयूष बरनवाल,सूर्यमणि तिवारी ,संजय गुप्ता, महावीर प्रताप शर्मा,सहित अन्य सदस्यों का लगातार सहयोग रहा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top