उत्तराखण्ड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कराया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कराया गया योगाभ्यास

(उत्तराखण्ड) बागेश्वर।11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक स्तर पर इंटर कालेज अंसो में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य श्री मोहन राम आर्य के द्वारा की गई कार्यक्रम में योग अनुदेशक श्री केवलानंद जोशी के द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया।
इस दौरान योग से होने वाले विभिन्न फायदों को बताते हुए दैनिक जीवन में प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में योग से संबंधित IEC भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ बलराज टम्टा व डा विजय कुमार सक्सेना द्वारा सभी लोगों से प्रतिदिन योग करने के लिए तथा आयुर्वेद अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुवन साही (पूर्व बी डी सी मेम्बर) रहे। इस मौके पर प्रवक्ता अनिता, पूनम लोबियाल
लक्ष्मी चंदोला, ममता परिहार, तारा सिंह कोशियारी, संजय कुमार , योगेश चंदोला, राजेंद्र गोस्वामी सहित विद्यालय के 220 बालक बालिकाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ विजय सक्सेना, डॉ बलराज टम्टा, डॉ पुष्कर भाकुनी , सेवक राजेंद्र एवं योग अनुदेशक केवलानंद जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इसी तरह रविवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशानुसार बैजनाथ मंदिर प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक ब्लॉक स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी द्वारा किया गया। शिविर में योग अनुदेशक जसवंत सिंह एवं दिगंबर सिंह द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया जिसमें भुजंगासन ,ताड़ासन, पवनमुक्तासन ,सेतु बंद आसन, कपालभाति, अनुलोम विलोम , भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सक्सेना ,नोडल अधिकारी गरुड़ डॉक्टर गौरव अग्रवाल ,डॉक्टर ईश्वर प्रकाश ,डॉ सिद्धार्थ मंडल, डॉक्टर बिपिन चंद्र ,डॉक्टर आरती सेमवाल ,डॉक्टर वार्ता अग्रवाल ,डॉक्टर कृपाल सिंह, विकास नेगी, सुमन भट्ट, पूजा पोखरियाल, कुसुम भट्ट ,मनोज मेहता, बलवंत सिंह, श्रीमती प्रेमा मिश्रा ,श्रीमती प्रेमा देवी( आशा कार्यकर्ती )एवं गरुड़ के गणमान्य लोगों सहित 52 लोगों की उपस्थिति रही ।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top