जलजमाव से 25 बीघा मिर्च की फसल तबाह
भदोही। लगातार हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बारिश थमने के बाद खेतों में जमा पानी सूखते ही मिर्च की फसल भी सूखने लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेगिपुर के करीब 20 किसानों की लगभग 25 बीघा मिर्च की फसल बर्बाद हो गई है। एक किसान ने बताया कि उन्होंने करीब 1 बीघा में मिर्च की खेती की थी, जिस पर लगभग 25 से 30 हजार रुपये खर्च किए थे। फसल तैयार होकर तोड़ाई के कगार पर थी, तभी खेतों में जलजमाव हो गया। पानी उतरने के बाद पौधे सूखने लगे। उन्होंने कहा कि मिर्च की खेती से ही उनका सालभर का खर्च चलता था, लेकिन अब पूरी मेहनत पर पानी फिर गया।
इसी तरह किसान कमलेश पटेल, मारकंडे, अरविंद, बालकृष्ण, मनीष और सियाराम ने भी बताया कि जलजमाव ने उनकी मेहनत चौपट कर दी। किसानों का कहना है कि बरसात के मौसम में अब कोई दूसरी फसल लगाना भी संभव नहीं है।







