उत्तर प्रदेश

25 मई मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आदेश

 

भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कारखानों में काम करने वाले श्रमिक और अन्य कर्मचारी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 मई मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 मई मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कर्मियों से काम न लें। व्यापारिक प्रतिष्ठानों और कारखानों में नियमित काम करने वाले कर्मकारों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए 25 मई मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों को भी मतदान दिवस के दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मतदान के दिन कारखाने तो बंद रहेंगे साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top