उत्तर प्रदेश

राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये अब तक कुल लिए गए 28 नामांकन फार्म

नामांकन के दूसरे दिन कुल 10 फार्मो का हुआ वितरण

राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा लिये गये अब तक कुल लिए गए 28 नामांकन फार्म

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 78-भदोही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नामांकन हेतु आज दूसरे दिन कुल 10 प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों द्वारा नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह एवं सहायक रिटर्निग आफिसर भानसिंह से लिया गया। फार्म वितरण के क्रम में दीनानाथ निर्दल प्रत्यशी द्वारा स्वय् के लिये एक सेट,राजेश गुप्ता निर्दल प्रत्याशी स्वय के लिये एक सेट, भारतीय जनता पार्टी से विनोद कुमार द्वारा चार सेट, भारतीय कामगर पार्टी से कृष्ण मुरारी द्वारा स्वय के दो सेट,परिवर्तन समाज पार्टी से नीतू श्रीवास्तव द्वारा दो सेट,धीरेंद्र कुमार तिवारी निर्दल प्रत्याशी स्वय के लिये एक सेट,ऊषा तिवारी निर्दल प्रत्याशी स्वंय के लिये एक सेट ,आधी आबादी पार्टी से करन शुक्ला स्वंय के लिये एक, ब्रह्मानंद तिवारी निर्दल प्रत्याशी स्वय के लिये दो सेट,राष्ट्र उदय पार्टी से कृष्ण्देव द्वारा दो सेट लिया गया । आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया।

कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था व वैरीकेटिंग के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिये प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिये वैरीकेटिंग सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। वैरीकेटिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि का क्रम जारी रहा। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वेटिंग रूम व मेडिकल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top