मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 34 जोड़े एक दूजे के हुए
सुरियावा, ज्ञानपुर, अभोली ब्लॉक के लाभार्थियों की शादी सुरियावा ब्लॉक में हुई
सुरियावां।। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सोमवार को तीन ब्लॉकों के लाभार्थियों की शादी सुरियावा ब्लॉक सभागार में कुल 34 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिता गौतम रही।
ब्लॉक सभागार में ज्ञानपुर ब्लॉक से 14 जिनमे गोपीगंज नगर 1,सुरियावा 10,अभोली 10,सहित कुल 34जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि घर में पहले बेटी पैदा होती थी लोग उदास हो जाते थे करण था कि इनकी शादी विवाह में कहां से खर्च आएगा परंतु मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों के लिए यह योजना लागू की जिससे लोग शादी से वंचित न हो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुल 51 हजार रुपया सरकार द्वारा दिया जाता है जिसमें 35 हजार रुपया बधु के खाते में भेजा जाता है 10000 रुपए में शादी का सामान दिया जाता है एवं ₹6000 खाना एवं अन्य मद में खर्च होता है, बर बधु को जो सामान मिलता है उसमें चार साड़ी, चार ब्लाउज, दो पेटिकोट, एक चुनरी, पैंट एवं शर्ट का एक एक पीस , पगड़ी गमछा एक, चांदी का बिछिया एक जोड़ी, पायल एक जोड़ी, स्टील डिनर सेट 1 ,8 किलो तक, प्रेशर कुकर एक, ट्रॉली बैग एक, दैनिक किट एक, दीवाल घड़ी एक, सामान दिया जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी सुधाकर दुबे, ब्लॉक प्रमुख अनिता गौतम, खन्ड बिकास अधिकारी सुधाकर दुबे,ज्ञानपुर खन्ड बिकास अधिकारी आलोक पाण्डेय,अभोली खन्ड बिकास अधिकारी मिर्जा इरफान बेग, ग्राम विकास अधिकारी गणेश राय, एडीओ एस टी जयशंकर पांडे, वीरेंद्र कुमार, आकाश दुबे,राजनाथ, मनोज मौर्य सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





