नीलगाय के टक्कर से बाइक सवार 35 वर्षिय युवक की मौत
सुरियांवा।। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मान शाहपुर (चक बंशीधर) गांव निवासी 35 वर्षीय रामकुमार पाल की नीलगाय से टक्कर हो जाने से रविवार की देर शाम मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी रामकुमार पाल पुत्र जियालाल पाल घर से किसी कार्य हेतु महजूदा बाजार गए हुए थे देर रात वापस घर लौटते समय गांव खरगपुर के पास सामने नीलगाय दौड़ते हुए आ रही थी जिसके टक्कर हो जाने से बाइक सवार बाइक सहित दूर फेंका गए। जिससे उनके सर में गंभीर चोटे आई। आसपास के लोग दौड़ते हुए आए 108 एंबुलेंस को सूचित कर बुलाए। जहां उन्हें सुरियांवा निजी अस्पताल ले गए घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया उन्हें भदोही अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र वैभव एवं सीयान्त हैं पत्नी ललिता देवी की रो-रो कर बुरा हाल है।





