हल्द्वानी। बनभूलपुरा में उपद्रव के बाद कुमाऊं के छह जिलों से भारी फोर्स मंगाई गई है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को आधी रात से छावनी बना दिया गया है। इधर, पुलिस ने देर रात से ही उपद्रवियों का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। पैरामिलिट्री की तीन कंपनी ने मोर्चेबंदी कर ली है।
शनिवार तक सेना भी पहुंच जाएगी। बनभूलपुरा में उपद्रव पूर्व प्लानिंग के तहत हुआ है। यहां रहने वालों से जिस तरीके से हमला किया। इससे यही पता चलता है। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने पहरा बढ़ाया। सुरक्षा के लिहाज से पूरे कुमाऊं से फोर्स बुला लिया गया था।
मिलिट्री पहुंचेगी 10 फरवरी तक
इंस्पेक्टर, दारोगा और सिपाही रात 10 बजे तक हल्द्वानी पहुंच चुके थे और ड्यूटी प्वाइंटों पर मोर्चेबंदी की। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। हर एक गतिविधि पर पुलिस व खुफियां एजेंसिया नजर रख रही हैं। इधर डीएम का कहना है कि पैरामिलिट्री पहुंच गई है। 10 फरवरी की सुबह तक मिलिट्री भी पहुंच जाएगी।





