उत्तर प्रदेश

शब-ए-बरात पर्व के दिन न करें पॉवर हाउस में मेंटेनेंस कार्य-विधायक जाहिद बेग

शब-ए-बरात पर्व के दिन न करें पॉवर हाउस में मेंटेनेंस कार्य-विधायक जाहिद बेग

भदोही। विधायक जाहिद बेग ने शनिवार को जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता विद्युत को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा की
पर्व है। इस दिन मुस्लिम धर्म के मानने वाले लोग मस्जिदों आदि की सजावट करते हैं और पूरी रात उनके द्वारा वहां पर इबादत की जाती है। साथ ही अपने पूर्वजों व बुजुर्गा-ए-दीन के आस्तानों पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं। इस लिए शब-ए-बरात के पर्व पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे जानकारी मिली है कि विद्युत विभाग द्वारा 25 फरवरी को पॉवर हाउस में कुछ कार्य करने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी। ऐसा करना सही नहीं है। अगर ऐसा है तो शब-ए-बरात पर्व के दूसरे दिन पॉवर हाउस में मेंटेनेंस का काम कराया जाए और उस दिन 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने की व्यवस्था की जाए। ताकि लोगों को पर्व मनाने में कोई दिक्कत न होने पाएं। बरात पर्व के मद्देनजर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति कराए जाने की मांग की। इस दौरान विधायक जाहिद बेग ने कहा कि 25 फरवरी दिन रविवार को शब-ए-बरात का

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top