यूपी में स्कूल बंद करने का विरोध।
*भदोही में फॉरवर्ड ब्लॉक का प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन*
भदोही। भदोही में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया। जिलाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बंद होने से गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने मांग की की सरकार इस फैसले को पर रोक लगाये। जिला महासचिव रामजीत यादव ने समान शिक्षा नीति लागू करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से 5 सूत्रीय मांग एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में दोहरी शिक्षा प्रणाली को बंद करने और रोजगार परख शिक्षा देने की मांग की गई। साथ ही शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह निशुल्क करने की मांग भी रखी गई ।इस दौरान प्रदर्शन में केशव प्रसाद, रामगंगा देवी, सोमनाथ यादव अजय सरोज, मुमताज ,सेवालाल बिंद, ज्ञानचंद गौतम ,समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
भदोही से जैनुल आबदीन की रिपोर्ट





