तालाब में 5 क्विंटल मछलियां मृत मिलीं, जहर डालने की आशंका
भदोही। जिले के अभोली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव में गुरुवार की सुबह एक गंभीर मामला सामने आया। गांव के तालाब संख्या 1018, जो नौरंगी देवी के पट्टे पर है, उसमें अचानक बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं।
सूचना मिलते ही तालाब मालिक नौरंगी देवी मौके पर पहुंचीं तो देखा कि तालाब की सतह पर सैकड़ों मरी मछलियां तैर रही हैं। मृत मछलियों में केवल रोहू प्रजाति की मछलियां शामिल हैं। नौरंगी देवी के बेटे कमलेश ने बताया कि करीब 3 से 4 क्विंटल मछलियां मर चुकी हैं। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने दुश्मनीवश तालाब में जहर डाल दिया है। कमलेश ने बताया कि उन्होंने तत्काल 112 डायल कर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी है।
फिलहाल तालाब में पानी के ऊपर मरी हुई मछलियां तैर रही हैं जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।







