उत्तर प्रदेश

रोटावेटर की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम आयुष की मौत, परिवार में कोहराम

रोटावेटर की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम आयुष की मौत, परिवार में कोहराम

सुरियावां।। दुर्गागंज थाना अंतर्गत हरदुआ गांव में शुक्रवार को खेत में काम करते समय हुए हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। गांव निवासी 5 वर्षीय आयुष पुत्र दिनेश की रोटावेटर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 11.50 बजे आयुष अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने गया था। ट्रैक्टर से खेत की जुताई हो रही थी और आयुष ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया और पीछे लगे रोटावेटर में फंस गया। हादसा इतना भयानक था कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पांच बहनें हैं। आयुष के अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गांव में भी इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि शोक संतप्त परिवार को कुछ राहत मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top